Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 19:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : असम हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस एवं यूपीए सरकार पर निशाना साधा। भाजपा ने कहा है कि दोनों जगहों की सरकारें हिंसा रोकने में विफल हुई हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने हिंसा के लिए असम की तरूण गोगोई एवं केंद्र की यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
प्रसाद ने कहा, `भाजपा तरूण गोगोई सरकार एवं केंद्र पर असम में कार्रवाई न करने का आरोप लगाती है। वोटबैंक की राजनीति के कारण तरूण गोगोई सरकार क्षेत्र में हिंसा पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है।`
भाजपा नेता ने पूछा, `तरूण गोगोई पिछले 14 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं, वह क्या कर रहे हैं? प्रधानमंत्री असम से पिछले 24 साल से राज्यसभा के सदस्य हैं, वह क्या कर रहे हैं?`
हिंसा की निंदा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि दोषियों को अवश्य पकड़ा जाना चाहिए। साथ ही प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के उस आरोप को `आधारहीन` बताया जिसमें सिब्बल ने कहा था कि असम में हिंसा नरेंद्र मोदी की वजह से फैली।
सिब्बल ने आज सुबह कहा कि मोदी का मतलब `मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया` है और आरोप लगाया कि भाजपा नेता असम में हिंसा को उकसा रहे हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह असम में नौ और शव बरामद हुए। इस प्रकार, अब तक इस हिंसा में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। इस हिंसा के पीछे एनडीएफबी का हाथ होना बताया जा रहा है।
First Published: Saturday, May 3, 2014, 19:05