Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:58

कानपुर : विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार्य है, लेकिन इन नतीजों का लोकसभा चुनाव से क्या लेना देना है।
शहर के मर्चेंट चैम्बर हाल में आयोजित माधवराव सिंधिया अवार्ड समारोह से पहले संवाददाताओं से जायसवाल ने कहा कि जनता जर्नादन का जो भी फैसला राज्य सरकारों के संबंध में है उसका हम सबको स्वागत करना चाहियें लोकतंत्र की यही गरिमा है और जहां तक लोकसभा चुनावों का सवाल है, इससे क्या लेना देना है।
उनसे पूछा गया था कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार हुई है क्या इसका असर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा। उनसे पूछा गया कि इन विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा था इस पर उनका जवाब था मुझे इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं है। बाद में अवार्ड समारोह में उन्होंने शहर की आठ नामचीन हस्तियों को माधवराव सिंधिया अवार्ड से नवाजा और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के माधवराव सिंधिया अवार्ड समारोह आयोजित करने के लिये प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 14:58