Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 18:22

बेंगलुरु : बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और तीन अन्य आरोपियों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 5 अप्रैल को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
विशेष अदालत के न्यायाधीश माइकल कुन्हा ने आरोपियों को यह निर्देश दिया। अन्य तीन आरोपियों में जयललिता की सहयोगी शशिकला नटराजन, शशिकला का भतीजा सुधाकरण और उनकी एक रिश्तेदार हैं। जयललिता पर 1991 से 95 के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 66 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने के आरोप हैं। उस वक्त वह मुख्यमंत्री थीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 18:22