मोतीलाल नेहरू मार्ग पर होगा मनमोहन का ठिकाना

मोतीलाल नेहरू मार्ग पर होगा मनमोहन का ठिकाना

मोतीलाल नेहरू मार्ग पर होगा मनमोहन का ठिकाना नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के लुटियन जोन में दो वीआईपी बंगले में आजकल चहल-पहल है। एक बंगले में जहां दस वर्षों से रह रहे विशेष मेहमान की विदाई की तैयारी है वहीं दूसरा बंगला नवागंतुक के स्वागत की तैयारी कर रहा है।

लोकसभा चुनावों के बाद 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भव्य बंगला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नया आवास होगा। प्रधानमंत्री कार्यायल ने कहा कि नये बंगले में काम लगभग पूरा हो गया है जहां उन्हें रहना है।

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने कहा, ‘‘मोतीलाल नेहरू मार्ग का बंगला उनकी अगुवाई के लिए लगभग तैयार है। आधिकारिक आवास से नयी जगह पर सामान ले जाने का काम जारी है। काफी सामान स्थानांतरित किया जा चुका है और बाकी का स्थानांतरण जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की पत्नी गुरशरण कौर खुद ही नये बंगला में हो रहे काम को देखने के लिए वहां का दौरा कर रही हैं।’’

मुख्य प्रवेश द्वार पर एक नयी जांच चौकी बनाई गई है जबकि अंदर लॉन को सजाने में बागवानी विभाग के कर्मचारी व्यस्त हैं। पत्थर के स्लैब एवं अन्य सामग्री परिसर के अंदर ले जाए जा रहे हैं । मुख्य द्वार पर सुरक्षा केबिन लगाया गया है।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, रेस कोर्स रोड पर सामान बांधने, किताब, फूलदान और सिंह को दिए गए उपहारों की पैकिंग का काम जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 14:56

comments powered by Disqus