विदेशी सैलानी से रेप की कोशिश, ड्राइवर गिरफ्तार

विदेशी सैलानी से रेप की कोशिश, ड्राइवर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: एक अमेरिकी पर्यटक के साथ दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर यौन-र्दुव्‍यवहार करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि यह घटना रविवार रात को उस समय हुई जब पीड़िता दिल्ली से टैक्सी में ऋषिकेश की ओर जा रही थी।

टैक्सी चालक ने सड़क के किनारे बनी एक खाने की दुकान के पास कार रोक दी और उसके साथ दुराचार की कोशिश की। महिला किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और किसी अन्य वाहन के जरिए ऋषिकेश पहुंच गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और टैक्सी चालक समय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 12:34

comments powered by Disqus