राहुल की कुंडली में विवाह योग नहीं : बाबा रामदेव

राहुल की कुंडली में विवाह योग नहीं : बाबा रामदेव

ज़ी मीडिया ब्यूरो
फरीदाबाद : भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर खूब चुटकी ली। रामदेव ने कहा कि हालांकि राहुल गांधी की कुंडली में विवाह योग नहीं है, लेकिन यदि वह उनकी बात मानें तो आदिवासी लोगों के बीच जाकर फोटो खिंचवाने की बजाय किसी दलित युवती से विवाह कर लें। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह देते हुए योग गुरु ने कहा कि उनकी तबियत खराब रहती है और इसके लिए उनको मेरी सलाह है कि वह अनुलोम विलोम करें। इससे उन्हें फायदा होगा।

बाबा रामदेव भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गूर्जर के समर्थन में रोड शो से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में योग गुरु ने कहा कि भाजपा को हमने मुद्दों के आधार पर समर्थन दिया है। नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनके मुद्दों को समर्थन देने का वादा किया है। इसलिए वह भाजपा को केंद्र में लाने की मुहिम चला रहे हैं।

बाबा रामदेव ने दावा किया कि भाजपा ने सत्ता में आने के साथ ही सबसे पहले संसद में उनके सभी मुद्दों को पारित किए जाने का आश्वासन दिया है तथा विदेशी बैंकों में जमा काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को भी एकतरफा समर्थन मिलेगा। देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के एकमात्र विकल्प हैं। देश की जनता ने मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है, जबकि कांग्रेस अवसाद की शिकार है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा को इस चुनाव में 300 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 50 से 60 सीटों तक ही सिमटकर रह जाएगी। रामदेव ने आरोप लगाया कि देश में आज आतंकवाद, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अस्थिरता एवं नक्सलवाद की जड़ कांग्रेस है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिंदबरम पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रति देश में निराशा का माहौल है और मोदी के प्रति लोग आशा व उत्साह से देख रहे हैं। रामदेव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गूर्जर को वह पिछले 20 साल से जानते हैं और वह उनकी ईमानदारी, साफगोई व कार्यनिष्ठा से प्रभावित हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, March 28, 2014, 21:53

comments powered by Disqus