लापता गुरु मामले में सीबीआई ने की रामदेव से पूछताछ

लापता गुरु मामले में सीबीआई ने की रामदेव से पूछताछ

नई दिल्ली : सीबीआई ने स्वामी रामदेव से उनके ‘गुरु’ स्वामी शंकरदेव का कथित रूप से अपहरण किये जाने के मामले की अपनी जांच के सिलसिले में पूछताछ की है। शंकरदेव छह साल पहले हरिद्वार में सुबह की सैर पर निकलने के बाद लापता हो गये थे।

एजेंसी ने बताया कि बाबा रामदेव से पिछले हफ्ते सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की गयी। सूत्रों ने बताया कि उनसे फिर पूछताछ की जा सकती है।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार योगगुर ने दावा किया है कि सरकार सीबीआई जरिये उन्हें इस मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है।

उनके आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि ये आधारहीन हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारा किसी राजनीतिक दल से सरोकार नहीं है। हम उस मामले की जांच निष्पक्ष एवं तटस्थ ढंग से कर रहे हैं जो उनके खिलाफ दर्ज किया गया है।’’ सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने उनके करीबी सहयोगी बालकृष्णन का इस मामले के सिलसिले में बयान पहले ही दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 23:16

comments powered by Disqus