Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 17:29

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचे जाने के लगाए गए आरोप को खारिज किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रामदेव कोई महत्वपूर्ण हस्ती नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ऐसी कोई हस्ती नहीं हैं कि कोई उनके खिलाफ षड्यंत्र रचे।
बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया पतंजलि आश्रम में एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर रखे जाने पर उनके भाई रामभरत के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद दी है।
दिग्विजय ने कहा कि अगर बाबा रामदेव के परिवार के सदस्य ने किसी का अपहरण किया है, यह कांग्रेस का षड्यंत्र कैसे हो सकता है? उन्हें जवाब देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 17:29