बदायूं गैंगरेप केस: मेनका ने कहा-बलात्कार पीड़ितों के लिए विशेष केंद्र बनाएगा केंद्र

बदायूं गैंगरेप केस: मेनका ने कहा-बलात्कार पीड़ितों के लिए विशेष केंद्र बनाएगा केंद्र

बदायूं गैंगरेप केस: मेनका ने कहा-बलात्कार पीड़ितों के लिए विशेष केंद्र बनाएगा केंद्रफतेहगढ़ साहिब (पंजाब) : केंद्र सरकार देश के हर जिले में बलात्कार पीड़ितों के लिए विशेष केंद्र बनाएगी जिनमें उन्हें मेडिकल सुविधाओं के साथ कानूनी मदद भी प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चियों की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय देश के हर जिले में विशेष केंद्र बनाएगा ताकि बलात्कार पीड़ितों को न्याय के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़े। मंत्री ने बताया कि एक विशेष हेल्पलाइन की भी शुरुआत की जाएगी जो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में कारगर होगी। मेनका राज्य के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए यहां आईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 18:15

comments powered by Disqus