Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 14:51
लखनऊ/बदायूं : उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने कहा कि बदायूं में हाल में दो लड़कियों की बलात्कार के बाद हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने के लिये आज उनकी उच्चस्तर पर बात हुई है और सम्भवत: शाम तक इस पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा।
सिंघल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बुलायी गयी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा बदायूं कांड में पीड़ित परिजन सीबीआई जांच शुरू करने की मांग कर रहे हैं। आज मैंने उच्च स्तर पर बात की है। मुझे केन्द्र से सकारात्मक रुख मिला है । हम पत्र भी लिख चुके हैं। उन्होंने कहा सरकारी कार्य की प्रक्रिया में वक्त लगता है। मेरे ख्याल से आज शाम तक कुछ निर्णय हो जाएगा। सिंघल ने पुलिस महानिदेशक ए. एल. बनर्जी द्वारा हाल में दिये गये बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज शाम तक बहुत सी चीजें ऐसी खुलेंगी जो अभी तक नहीं दिख रही थीं। हो सकता है कि बहुत सी चीजें जो दिख रही हैं वह ना दिखें।
गौरतलब है कि बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सादतगंज क्षेत्र में गत 27 मई की रात शौच के लिए गयी 14 तथा 15 साल की चचेरी बहनों के शव अगले दिन सुबह एक बाग में पेड़ पर फांसी से लटकते पाये गये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी सामूहिक बलात्कार के बाद फांसी पर चढ़ाकर हत्या किया जाने की पुष्टि हुई थी। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी है।
पुलिस महानिदेशक ने गत शनिवार को मामले को नया मोड़ देते हुए कहा था कि यह आनर किलिंग या सम्पत्ति को लेकर की गयी हत्या का मामला भी हो सकता है। बनर्जी के बयान से नाराज परिजन ने कल इसके खिलाफ धरना शुरू कर दिया था जो बाद में अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार के सीबीआई जांच की सिफारिश सम्बन्धी पत्र दिखाये जाने के बाद देर रात खत्म हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 14:51