परमाणु क्षमता वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

परमाणु क्षमता वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

परमाणु क्षमता वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपणभुवनेश्वर: भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न सतह से सतह मार करने वाले पृथ्वी-2 मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा स्थित सैन्य अड्डे से सफल प्रक्षेपण किया है। यह दो महीने के अंतर्गत तीसरा प्रक्षेपण है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

भारत में बना यह बैलेस्टिक मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है। इसे बालासोर जिले के चांदीपुर में समुद्र पर स्थित इंटगरेटेड टेस्टे रेंज से छोड़ा गया। टेस्ट रेंज के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने कहा कि अभियान 100 फीसदी सफल रहा। इसने अभियान के सभी उद्देश्य को पूरा किया।

स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) के द्वारा नियमित अभ्यास के तहत यह प्रक्षेपण किया गया। इससे पहले एसएफसी ने इसी सैन्य अड्डे से सात और आठ अक्टूबर को मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया था। पृथ्वी भारत में बनाया गया पहला बैलेस्टिक मिसाइल है। यह इंटेग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बनाए जा रहे पांच मिसाइलों में से एक है। युद्धभूमि के लिए बनाया गया यह मिसाइल 500 किलोग्राम भार वाले मुखास्त्र ढोने की क्षमता रखता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 11:24

comments powered by Disqus