Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 19:30

जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा टीवी चैनलों को जारी परामर्श को तवज्जो नहीं देने की शनिवार को कोशिश की। उन्होंने कहा कि मीडिया पर प्रतिबंध न तो लगाया गया है और न ही कभी ऐसा किया जा सकता है।
उन्होंने यहां कहा, ‘‘मेरा इससे या नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कहते हैं उससे कोई लेना-देना नहीं है। आप यह सवाल केंद्र सरकार से पूछ सकते हैं। जहां तक मेरे पास सूचना है। मेरा मानना है कि आप पर (मीडिया) पर न तो कोई प्रतिबंध लगाया गया है और न ही कोई आप पर प्रतिबंध लगा सकता है।’’
उमर ने केंद्र सरकार द्वारा टेलीविजन चैनलों को भेजे गए परामर्श के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया पर न तो प्रतिबंध लगाया गया है और न ही प्रतिबंध लगाया जा सकता है।’’ 21 अक्तूबर को जारी परामर्श में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों से कहा था कि 15 अगस्त या 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय दिवस पर जब प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भाषण देते हैं तो इसे संवेदनशीलता के साथ लिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 19:30