Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 16:23
अगरतला : त्रिपुरा के धलाई जिले के सीमाई इलाकों में हाल में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद है। धलाई के जिलाधिकारी मिलिंद के रामटेके ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश बॉर्डर्स गार्ड्स की उपस्थिति में प्रक्रिया शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि कल रायशयबारी पुलिस थाना क्षेत्र के डाइक-4 में हुई बीएसएफ और बीजीबी की एक बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। इसी के अनुरुप बांग्लादेशी नागरिकों को वापस स्वदेश भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के खग्राचेरी जिले के उपायुक्त से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ को लेकर बातचीत की जिसके बाद उपायुक्त अपने लोगों को वापस लेने पर सहमत हो गए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले ही भारत-बांग्लादेश की सीमा पार कर घुसे 84 बांग्लादेशी नागरिकों की एक सूची तैयार कर ली है। इस बीच मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि जरूरी उपायों के लिए त्रिपुरा ने धलाई जिले में बांग्लादेशी नागरिकों की हाल में घुसपैठ का मामला केंद्र के साथ उठाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 16:23