बंसल ने चंडीगढ़ सीट के लिए भरा नामांकन

बंसल ने चंडीगढ़ सीट के लिए भरा नामांकन

चंडीगढ़ : पूर्व रेल मंत्री और चार बार सांसद रहे पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। इस सीट पर 10 अप्रैल को मतदान होगा। 65 वर्षीय बंसल ने चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरा।

जब बंसल नामांकन पत्र भरने उपायुक्त सह चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी मधु, पुत्र मनीष, शहर के मेयर एच सी कल्यान, कुछ कांग्रेस पाषर्द और समर्थक भी थे।

नामांकन पत्र भरने के बाद बंसल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों को उनमें विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह उनके भरोसे को नहीं तोड़ेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 14:06

comments powered by Disqus