सपा की लड़ाई सिर्फ नरेंद्र मोदी से: मुलायम

सपा की लड़ाई सिर्फ नरेंद्र मोदी से: मुलायम

सपा की लड़ाई सिर्फ नरेंद्र मोदी से: मुलायमइटावा : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ही होगी और उनका दल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा।

यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में आयोजित ‘सैफई महोत्सव’ के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस वक्त सपा पर चारों तरफ से हमला हो रहा है। समझ में नहीं आता कि उनका मुकाबला मोदी से है या मुलायम सिंह यादव से। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की लड़ाई मोदी से है। सपा मोदी का पूरा दम लगाकर विरोध करेगी और उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी। सपा ने पहले भी साम्प्रदायिक शक्तियों को रोका था और अब भी वह उन्हें रोकने का दम रखने वाली एकमात्र पार्टी है।

यादव ने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों के कारण देश के किसान तथा नौजवान समेत हर वर्ग परेशान है। राज्य की सपा सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने घोषणापत्र के सभी वादे पूरे कर दिये हैं। अगर दूसरी पार्टियों ने भी अपने घोषणापत्र के वादे पूरे किये होते तो देश की यह हालत नहीं होती। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सब काम छोड़कर गुण्डों पर लगाम लगाने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि सपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि आम आदमी सीना तानकर और गुण्डे-बदमाश छुपकर चलेंगे लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है। हम चाहे कितनी भी अच्छी सरकार दें, जनहित की कितनी भी योजनाएं लागू कर लें लेकिन आम आदमी दबकर या दहशत में जिये तो ऐसी सरकारें दोबारा सत्ता में नहीं आती हैं, लिहाजा प्रदेश में गुण्डई पर लगाम लगाना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 19:37

comments powered by Disqus