हिमाचल: 5 छात्रों के शव बरामद, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, जांच के आदेश

हिमाचल: 5 छात्रों के शव बरामद, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, जांच के आदेश

हिमाचल: 5 छात्रों के शव बरामद, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, जांच के आदेशमंडी (हिमाचल प्रदेश) : बचावकर्मियों ने हैदराबाद स्थित पांच इंजीनियरिंग छात्रों के शव पानी से निकाल लिए जो कल अपने 19 सहपाठियों और एक टूर आपरेटर के साथ व्यास नदी में पानी की तेज धार में बह गए थे। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश देते हुए लारजी पनबिजली परियोजना के दो वरिष्ठ इंजीनियरों तथा एक फिटर को निलंबित कर दिया है।

व्यास नदी के तट पर कल शाम फोटो खिंचवा रहे 25 छात्र उस समय बह गए थे जब 126 मेगावाट की लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। 19 छात्रों और टूर आपरेटर प्रह्लाद की तलाश में अभियान जारी है।

पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों तथा राफ्टर की मदद से एसएसबी की दो बटालियनें सुबह से ही बचाव कार्य में लगी हैं। बचाव टीमों में 70 लोग हैं। एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि पानी की ज्यादा मात्रा और नौकाओं की कमी से कुछ समस्या आ रही है लेकिन हमारे पास लापता लोगों की सूची है और उम्मीद है कि शवों को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे जवान नौकाओं से तलाशी कर रहे हैं और एनडीआरएफ टीमें व्यास के तट पर नजर रख रही है। बचाव कार्य में 12 गोताखोर भी मदद कर रहे हैं।

मंडी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और पीड़ितों के संबंधियों को सहायता मुहैया कराने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने त्रासदी की जिम्मेदारी तय करने के लिए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय के लिए मंडी के संभागीय आयुक्त द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 18:16

comments powered by Disqus