हिमाचल: ब्‍यास नदी हादसे का `खौफनाक` वीडियो आया सामने

हिमाचल: ब्‍यास नदी हादसे का `खौफनाक` वीडियो आया सामने

हिमाचल: ब्‍यास नदी हादसे का `खौफनाक` वीडियो आया सामनेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

शिमला/नई दिल्‍ली : हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी में 24 छात्र-छात्राओं के बह जाने की घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्र नदी में बह गए। वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि किस तरह अचानक नदी में पानी का स्‍तर बढ़ जाता है। गौर हो कि ब्‍यास नदी में बह गए 25 छात्रों में अब तक 5 के शव बरामद किए गए हैं। बाकी छात्रों के लिए तलाश अभी जारी है।

लारजी डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद दो दिन पहले ब्यास नदी की तेज धार में हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज 25 छात्र बह गए थे। इस वीडियो में नदी में अचानक आए पानी के बीच फंसे छात्र और छात्रओं की चीखें सुनाई पड़ रही हैं और वे अपनी जान बचाने के लिए बिल्‍कुल असहाय नजर आ रहे हैं। नदी में जल की रफ्तार इतनी ज्‍यादा थी कि महज 31 सेकेंड के अंदर कुल 25 जिंदगियां बह गईं और इनको मौत का सामना करना पड़ा। इनमें 24 छात्र और एक गाइड शामिल है।

बताया जा रहा है कि ब्‍यास नदी के किनारे एक स्‍थानीय निवासी ने इस वीडियो को बनाया है। वीडियो बनाने वाला एक स्‍थानीय दुकानदार है। इस वीडियो में यह सामने आता है कि कुछ स्‍थानीय लोगों ने छात्र-छात्रओं को चेतावनी देने की भी कोशिश की है, लेकिन वे इस चेतावनी भरी आवाज से काफी दूर थे और उन तक आवाज नहीं पहुंची।

गौर हो कि हो कि ब्‍यास नदी के तट पर फोटो खींच रहे 25 छात्र शाम को उस समय बह गए थे जब 126 मेगावाट की लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से पानी छोडे जाने के कारण नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया। पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों तथा राफ्टर की मदद से एसएसबी के बचाव दल ने तडके थलोट से पन्डोह बांध तक खोज अभियान शुरू किया जो अभी जारी है।



(इस वीडियो को अमर उजाला डॉट कॉम ने जारी किया है और ज़ी मीडिया इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 10:57

comments powered by Disqus