Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 19:16
मथुरा : गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां कहा कि सचिन को भारतरत्न अवार्ड देने का निर्णय देशवासियों के जोश को देखते हुए लिया गया है। शिंदे ने कहा कि सचिन ने देश-विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। वह अब रिटायर हो रहे थे और उनके रिटायरमेंट को लेकर लोगों में खासा जोश था।
क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर एवं वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारतरत्न अवार्ड दिए जाने की घोषणा के बाद उठ रहे विवाद के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि इस निर्णय के पीछे खेल मंत्रालय द्वारा मेजर ध्यानचंद को भारतरत्न दिए जाने के प्रस्ताव की उपेक्षा करने जैसी कोई बात नहीं थी।
यह निर्णय तो इसलिए भी लिया गया कि सचिन हाल में रिटायर हो रहे थे और उनको भारत रत्न प्रदान करने के लिए देशवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। शिंदे यहां सीमा सुरक्षा बल की रिजर्व बटालियन की स्थापना के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की जरूरतों को देखते हुए यहां चौथी बटालियन की स्थापना कर रही है। इसकी स्थापना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए देशसेवा का मौका मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय सांसद एवं विधायकगण आदि भी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 19:16