केंद्र में बने धर्मनिरपेक्ष सरकार : करुणानिधि

केंद्र में बने धर्मनिरपेक्ष सरकार : करुणानिधि

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष मुत्तुवेल्लु करुणानिधि ने सोमवार को 35 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार देखना चाहेंगे। करुणानिधि ने पत्रकारों से कहा कि मैं और मेरे नेतृत्व वाली डीएमके केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार पसंद करेगी।

उन्होंने कहा कि दो कम्युनिस्ट पार्टियों-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उनकी पार्टी से गठबंधन के लिए संपर्क नहीं किया है।

दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों ने हाल ही में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के साथ अपना गठबंधन खत्म करने की घोषणा की थी। डीएमके ने मौजूदा लोकसभा सदस्यों में से आठ को इस बार फिर मैदान में उतारा है, जबकि अन्य नए चेहरे हैं।

डीएमके ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों (तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक) में से पांच सीटें अपने चार सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में 2जी घोटाले के दागी पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए. राजा और दयानिधि मारन का नाम बरकरार है। वे क्रमश: नीलगिरि और मध्य चेन्नई निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। करुणानिधि के बड़े बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.के. अलागिरि ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 16:17

comments powered by Disqus