Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 14:31

लखनऊ /गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 23 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। इसके लिए पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही रैली स्थल पर एकत्र हो गए थे। मोदी की राज्य में यह छठी रैली होगी। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रस्तावित रैली स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मोदी की विजय शंखनाद रैली स्थल पर भूमि पूजन करने के बाद उपस्थित लोगों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी रैली साबित होगी। योगी आदित्यनाथ इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने मुलायम और मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को इन दोनों दलों से सावधान रहने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व मोदी की पांच रैलियां कानपुर, झांसी, बहराइच, आगरा और वाराणसी में हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 14:31