Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 11:46
.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के बयान पर आपत्ति जताई है और कहा है कि भूषण माओवादियों को सलाह दें कि वह बुलेट छोड़कर बैलेट के साथ आएं।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि आप नेता नक्सल क्षेत्रों में जनमत संग्रह की बात कर रहे हैं जबकि उन्हें माओवादियों से कहना चाहिए कि वह बंदूक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने कहा कि माओवादी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते हैं और बंदूक के दम पर अपना काम करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें बंदूक का रास्ता छोड़कर लोकतंत्र में विश्वास करते हुए चुनाव में भाग लेने की सलाह दी जानी चाहिए।
सिंह ने कहा कि भूषण देश के बड़े अधिवक्ता हैं और बुद्धिजीवी हैं। उन्हें नक्सलियों को बंदूक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की सलाह देनी चाहिए जबकि वह क्षेत्र में जनमत संग्रह की बात कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 11:46