नरेंद्र मोदी की कुर्सी की खरीद के लिए 1.25 लाख रुपये की बोली

नरेंद्र मोदी की कुर्सी की खरीद के लिए 1.25 लाख रुपये की बोली

नरेंद्र मोदी की कुर्सी की खरीद के लिए 1.25 लाख रुपये की बोली आगरा : आगरा की रैली में नरेन्द्र मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे उसे खरीदने के लिए भाजपा नेताओं में घमासान मचा है और इस कुर्सी को खरीदने के लिए अब तक 1.25 लाख रूपये की बोली लगाई जा चुकी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अब सबसे अधिक बोली 1.25 लाख रूपये की लगाई है जबकि अन्य नेताओं में विधायक योगेन्द्र उपाध्याय और सांसद रामशंकर कठेरिया ने एक.एक लाख रूपये की बोली लगाई है।

सूत्रों ने कहा कि भाजपा पाषर्द और रैली के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार प्रमोद उपाध्याय ने कुर्सी छोड़ने से अब इंकार कर दिया है। एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा समारोह में उपयोग की गई कुछ कुर्सियों के बेचने के लिए ठेकेदार को कहे जाने के बाद भाजपा नेताओं में इस कुर्सी को खरीदने की होड़ लग गई।
इससे इंकार किये जाने पर उस पार्टी कार्यकर्ता ने कुर्सी के लिए 2,000 रूपये भगुतान करने की पेशकश की जिस पर विजय शंखनाद रैली के दौरान मोदी बैठे थे। सूत्रों ने कहा कि इसके कारण पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उंची बोली लगाने के लिए प्रेरित हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 23:49

comments powered by Disqus