Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 20:46
नई दिल्ली : चुनावी रूझानों के सर्वेक्षणों में कथित हेरा-फेरी के चलते उन पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस की मांग का विरोध करते हुए भाजपा ने आज कहा कि सत्तारूढ़ दल हर उस व्यक्ति के मुंह पर टेप लगाना चाहता है जो उसके पक्ष में नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है कि उसका पक्ष नहीं लेने वाले हर व्यक्ति के मुंह पर टेप लगा दिया जाए, उसकी जुबान पर ताला लगा दिया जाए। कांग्रेस की शुरू से यह प्रवृत्ति रही है कि ‘मीठा गप गप और तीखा थू थू’।’ पार्टी प्रवक्ता ने हालांकि इन खबरों पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि चुनावी सर्वेक्षण करने वाली प्रमुख कंपनियां उसमें हेरा-फेरी करती हैं और धन के बदले किसी पार्टी के पक्ष या विरोध में सर्वेक्षण के नतीजे दिखा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन को उन्होंने नहीं देखा है इसलिए उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। इस टीवी चैनल के अनुसार उसके द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में चुनावी सर्वेक्षण करने वाली 11 एजेंसियों के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा कर ऐसी धांधली करने वाली एजेंसियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने और उन्हें प्रतिबंधित करने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 20:46