बीजेपी एक `स्वचालित हथियार` जिसमें कुछ भी नहीं: तिवारी

बीजेपी एक `स्वचालित हथियार` जिसमें कुछ भी नहीं: तिवारी

बीजेपी एक `स्वचालित हथियार` जिसमें कुछ भी नहीं: तिवारीनई दिल्ली : पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख के बयानों के मद्देनज़र विपक्ष की ओर से कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह एक ऐसा स्वचालित हथियार है, जिसमें दुर्भाग्यवश कुछ भी नहीं है।

तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे ध्यान में कुछ रिपोर्ट लाई गई हैं जो आज मीडिया के एक वर्ग में पेश की गई। मैं बहुत सम्मान के साथ यह बताना चाहता हूं कि पूरे मामले की जांच चल रही है और इस जांच पर उच्चतम न्यायालय प्रत्यक्ष रूप से नज़र रख रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह मामला विचाराधीन है। इसकी जांच चल रही है। इस संबंध में लोग जिस तरह से टिप्पणी कर रहे हैं वह अनुचित है।’

सीबीआई ने पारेख के खिलाफ कोयला घोटाले में मामला दर्ज किया है। पारेख ने कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंतिम फैसला करने वाले व्यक्ति थे और मामले में उनका नाम ‘साजिशकर्ता’ के रूप में लिया जाना चाहिए। इस बयान के बाद भाजपा ने मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।

तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ भाजपा से गैरजिम्मेदाराना रवैये के अलावा कुछ भी अपेक्षा करना सूर्य के पूर्व के बजाए पश्चिम से निकलने की उम्मीद करने जैसा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह महत्वपूर्ण है कि भाजपा को क्या कहना है क्योंकि वे पिछले 10 साल से यही कह रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारी और शिष्टाचार यह मांग करते हैं कि उच्चतम न्यायालय जिस जांच पर नजर रख रही है, उस बारे में बयान देते समय लोगों को संयमित व्यवहार करना चाहिए।’ (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 16, 2013, 16:36

comments powered by Disqus