सैफई में जश्न की बीजेपी और कांग्रेस ने की आलोचना

सैफई में जश्न की बीजेपी और कांग्रेस ने की आलोचना

नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक स्थल सैफई में समारोह आयोजित करने की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि एक ओर मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित राहत शिविरों में रह रहे हैं दूसरी ओर ऐसा जश्न मनाया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि मीडिया में खबरें आ रही है कि एक ओर राहत शिविरों में हर तरह के अभाव में रह रहे दंगा पीड़ित कड़ाके की सर्दी में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी 2-3 दिन से मुख्यमंत्री के गांव में जश्न मना रही है। उन्होंने इस बारे में सपा से जवाब देने की मांग की।

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस समारोह की आलोचना करते हुए कहा कि सपा संवेदनहीनता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर सजग रहती तो मुजफ्फरनगर के दंगे नहीं होते। सिंह ने कहा कि एक ओर मुजफ्फरनगर दंगों की त्रासदी है तो दूसरी ओर सैफई में कई दिनों से बालीवुड के शो चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभवत: वे (सपा) महसूस करते हैं कि यह जश्न मनाने का समय है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 15:22

comments powered by Disqus