मोदी पर खुर्शीद के बोल से बीजेपी आगबबूला, कहा- तहजीब-तमीज भूल गए हैं खुर्शीद

मोदी पर खुर्शीद के बोल से बीजेपी आगबबूला, कहा- तहजीब-तमीज भूल गए हैं खुर्शीद

मोदी पर खुर्शीद के बोल से बीजेपी आगबबूला, कहा- तहजीब-तमीज भूल गए हैं खुर्शीदज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर बीजेपी आग बबूला हो गई है। बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने मोदी के खिलाफ खुर्शीद की तल्ख टिप्पणी का आलोचना करते हुए कहा है कि खुर्शीद तहजीब और तमीज भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संसदीय मर्यादा का पालन करना चाहिए और ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या मोदी को नपुंसक खुर्शीद ने राहुल गांधी के इशारे पर कहा है।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि मर्द हो होते हैं जो सामने आकर लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी तो सामने हैं लेकिन राहुल गांधी कहां गए।

गौर हो कि मोदी का नाम लिए बिना फर्रूखाबाद से सांसद खुर्शीद ने सवालिया अंदाज में कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखने वाला एक व्यक्ति क्यों 2002 के दंगों के दौरान कुछ नहीं कर पाया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘ कुछ लोग आते हैं , हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते । आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं? ’ उन्होंने कहा, ‘ हम तुम्हें (मोदी ) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते, हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो । तुम हत्यारों को रोक नहीं सके ।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)




First Published: Wednesday, February 26, 2014, 10:18

comments powered by Disqus