Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 11:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेक्शन-377 पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि होमोसेक्सुअलिटी एक ‘अप्राकृतिक कृत्य’ है जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी सेक्शन-377 का समर्थन करेगी। यह धारा गे सेक्स पर रोक लगाने के साथ ही आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान करती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कथित रूप से कहा, ‘गे सेक्स प्राकृतिक नहीं है और अप्राकृतिक चीजों का हम समर्थन नहीं कर सकते।’ सिंह ने आगे कहा कि होमोसेक्सुअलिटी को अपराध की श्रेणी में रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को कमजोर करने वाले किसी भी प्रयास का भाजपा विरोध करेगी।
ज्ञात हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2009 के अपने फैसले में होमोसेक्सुअलिटी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में खारिज कर दिया।
अटकलें हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले की पुनर्समीक्षा के लिए केंद्र सरकार उपचारात्मक याचिका दायर कर सकती है। इसके मद्देनजर भाजपा की ओर से यह बयान आया है। भारत में होमोसेक्सुअलिटी को इन दिनों काफी चर्चा चल रही है।
First Published: Sunday, December 15, 2013, 09:21