बीजेपी ने अपने चुनावी नारे को बदला, नए स्‍लोगन में मोदी के नाम को हटाया

बीजेपी ने अपने चुनावी नारे को बदला, नए स्‍लोगन में मोदी के नाम को हटाया

बीजेपी ने अपने चुनावी नारे को बदला, नए स्‍लोगन में मोदी के नाम को हटायाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनावी नारे को बदल दिया है। इस नारे से बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम को हटाया गया है। बीजेपी का नया नारा `अबकी बार भाजपा सरकार` बन गया है। बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में इस नए नारे को जारी किया। इससे पहले, बीजेपी का नारा था `अबकी बार मोदी सरकार`।

गौर हो कि इससे पहले भाजपा ने वाराणसी में अपने समर्थकों द्वारा ‘हर हर मोदी’ नारे से अपने को अलग करते हुए कहा कि उसका आधिकारिक नारा ‘अब की बार, मोदी सरकार’ है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने एक बयान में कहा कि यह हमारे नोटिस में आया है कि कुछ टेलीविजन चैनलों पर बहस हो रही है कि ‘हर हर नारा’ भाजपा का ‘नारा’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा ‘अब की बार, मोदी सरकार’ है। हिन्दू संतों और विपक्षी दलों द्वारा ‘हर हर मोदी’ नारे पर आपत्ति जताए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने खुद ही अपने समर्थकों से कहा है कि वे इसका उपयोग नहीं करें।

मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि कुछ उत्साही समर्थक हर हर मोदी नारे का उपयोग कर रहे हैं। मैं उनके उत्साह का सम्मान करता हूं लेकिन उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भविष्य में इस नारे का उपयोग नहीं करें। द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पारंपरिक नारे ‘हर हर महादेव’ की तर्ज पर ‘हर हर मोदी’ के उपयोग पर अप्रसन्नता जताई थी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों ने भी ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह नारा भगवान शिव का अपमान है।

First Published: Monday, March 24, 2014, 14:10

comments powered by Disqus