Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 09:58
नई दिल्ली : भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए इस घटना की गहन जांच की मांग करते हुए दिल्ली सरकार से कहा कि वह हमलावरों और पुलिस कं खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से आने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये।
भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा, नयी दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र की पीटने से मौत बर्बर और निंदनीय है। ऐसी घटनाएं हमें एक देश के रूप में मदद नहीं करतीं। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली सरकार को दिल्ली में पढ़ने वाले पूर्वोत्तर राज्य के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने पूर्वोत्तर के लोगों से इस घटना को नस्ली रंग नहीं देने की अपील करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की जोरदार अपील की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 09:58