Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 18:32
अहमदाबाद : भाजपा के उम्मीदवारों शंभूप्रसाद तुंडिया, चुन्नीभाई गोहिल और लालसिंह वडोदिया एवं कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को गुजरात से राज्यसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन भर दिया। तुंडिया एक धार्मिक नेता हैं और दलित समुदाय से आते हैं। गोहिल मछुआरा समुदाय के नेता हैं। वडोदिया क्षत्रिय समुदाय के नेता हैं और मध्य गुजरात के आणंद जिले से आते हैं।
लोकसभा चुनावों से पहले इन तीनों उम्मीदवारों का चयन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किया है। इन तीनों ने मोदी, राजस्व मंत्री आनंदी पटेल, राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में विधानसभा सचिव डी एम पटेल के समक्ष अपना नामांकन भरा।
दोहराव विरोधी अपनी नीति के तहत भगवा पार्टी ने अपना राज्यसभा कार्यकाल खत्म कर रहे तीन सांसदों पुरुषोत्तम रूपाला, भरतसिंह परमार और नाटूजी ठाकुर में से किसी को भी नामांकित न करने का फैसला किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश में पार्टी के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शंकरसिंह वाघेला और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा।
ऊपरी सदन यानी राज्यसभा के लिए चुनाव 7 फरवरी को होने हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 18:32