लोकसभा 2014 चुनावों के मद्देनजर मोदी की अगुवाई में बीजेपी की आज अहम बैठक

लोकसभा 2014 चुनावों के मद्देनजर मोदी की अगुवाई में बीजेपी की आज अहम बैठक

लोकसभा 2014 चुनावों के मद्देनजर मोदी की अगुवाई में बीजेपी की आज अहम बैठकज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 2014 के लोकसभा चुनाव में रणनीति के मद्देनजर बीजेपी मंगलवार को एक अहम बैठक करने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य प्रभारी, पार्टी की संसदीय बोर्ड के सदस्य और देश भर से आए कार्यकर्ता शामिल होंगे जबकि पार्टी की चुनाव प्रचार समिति की बैठक पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे होनी है।

हाल में विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी के बाद बीजेपी की नजर अब 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर है। लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी इसे लेकर पार्टी की अहम बैठक दिल्ली में होने जा रही है।

बैठक का मकसद पार्टी के चुनाव प्रचार को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी और आक्रामक बनाना है। साथ चुनाव अभियान समिति की मीटिंग के जरिए आगे की रणनीति का खाका खींचा जाएगा। पार्टी का एक धड़ा दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल को नरेंद्र मोदी के मिशन पीएम के लिए बडा खतरा मान रहा है।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 09:29

comments powered by Disqus