Last Updated: Monday, March 10, 2014, 18:27

नई दिल्ली : महात्मा गांधी की हत्या से आरएसएस को जोड़ने से संबंधित राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा के चुनाव आयोग जाने के बीच केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह, उनकी बात के सामने आ जाने से जुड़े भय के परिणाम में दी गई प्रतिक्रिया है।
सिब्बल ने कहा, ‘वे (भाजपा) नहीं चाहते कि कोई देश को याद दिलाये कि आरएसएस को राष्ट्र विरोधी कार्यों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था और नाथूराम गोडसे आरएसएस से जुड़े थे जो असहनशीलता एवं दक्षिणपंथी फासीवादी विचारधारा से भरे थे।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब राहुल गांधी सही ढंग से इस बात को उठा रहे हैं. वे सचाई का बचाव करने से अधिक बात सामने आने के भय से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।’
विधि मंत्री ने कहा कि इस सचाई से इंकार नहीं किया जा सकता है कि गोडसे न केवल आरएसएस के सदस्य थे बल्कि वह समूह के बौद्धिक नेता थे। उन्होंने कहा कि दिवंगत मोरारजी देसाई ने अपनी पुस्तक में इस ओर इशारा किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 18:27