भाजपा ने किया मोदी के लिए फंड-रेजिंग डिनर से इंकार

भाजपा ने किया मोदी के लिए फंड-रेजिंग डिनर से इंकार

भाजपा ने किया मोदी के लिए फंड-रेजिंग डिनर से इंकार   ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को इस बात से इंकार किया कि उसने दिल्ली में नरेंद्र मोदी के लिए फंड रेजिंग डिनर का आयोजन किया है।

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, `फंड रेजिंग डिनर की बात निराधार है। हमने इस तरह के किसी भी कार्यक्रम के बारे में नहीं सोचा है।` जावड़ेकर ने कहा, `हमारा कार्यक्रम `मोदी के साथ चाय` है न कि `डिनर विद मोदी`।`

इसके पहले मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि मोदी 26 मार्च को अशोका होटल में एक फंड-रेजिंग डिनर में शरीक होंगे। इस डिनर में शरीक होने के लिए कथित रूप से कीमत एक लाख रुपए से 2.4 करोड़ रुपए के बीच रखी गई है। रिपोर्टों में कहा गया कि कीमत मोदी के साथ बैठने के क्रम से तय होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक डिनर के दौरान पिछली सीट में बैठने के लिए व्यक्ति को एक लाख रुपए चुकाने पड़ते जबकि आगे की सीट पर बैठने की कीमत 2.5 लाख रुपए रखी गई थी और जो 25 लाख रुपए देते उन्हें मोदी के साथ राउंड टेबल पर बैठने का मौका मिलता। कारपोरेट स्पांसर्स के लिए कीमत 60 लाख रुपए से 2.4 करोड़ रुपए के बीच थी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवल इस तरह के फंड-रेजिंग डिनर का आयोजन कर रहे हैं। इस तरह का डिनर अमेरिका की राजनीति में प्रचलन में है।

First Published: Saturday, March 15, 2014, 20:03

comments powered by Disqus