बीजेपी ने लोकपाल विधेयक पर जताई असहमति

बीजेपी ने लोकपाल विधेयक पर जताई असहमति

बीजेपी ने लोकपाल विधेयक पर जताई असहमतिनई दिल्ली : संसद में लोकपाल विधेयक पारित कराने में नई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि भाजपा ने सीबीआई की स्वतंत्रता और धार्मिक संस्थानों को छोड़कर जिन संस्थानों को सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिल रहा है उन्हें लोकपाल के दायरे से बाहर रखने सहित चार बिंदुओं पर असहमति जताई है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने एक बयान में कहा कि चयन समिति की अनुशंसाओं और सरकार के संशोधनों को पढ़ने के बाद भाजपा ने चार क्षेत्र पाए हैं जहां मतभेद हैं। सीबीआई की स्वतंत्रता भाजपा और संप्रग के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 00:11

comments powered by Disqus