मोदी को फेकू कहे जाने पर बीजेपी ने जताया ऐतराज

मोदी को फेकू कहे जाने पर बीजेपी ने जताया ऐतराज

मोदी को फेकू कहे जाने पर बीजेपी ने जताया ऐतराजनई दिल्ली : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं और मंत्रियांे द्वारा नरेन्द्र मोदी को ‘फेकू’ कहे जाने पर गुरुवार को ऐतराज जताया, जिसपर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल लोगों को यह बताने के लिए किया जा रहा है कि यह व्यक्ति गलत तथ्य पेश कर रहा है।

एक कार्यक्रम में प्रसाद के साथ माकन भी भाग ले रहे थे। माकन ने भरोसा जताया कि विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमानों के बावजूद शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में बनी रहेगी। चर्चा के दौरान प्रसाद ने कहा कि मोदी की आलोचना करने का कांग्रेस को अधिकार है लेकिन पार्टी ने अपने मंत्रियों सहित जिस तरह से ‘फेकू’ शब्द के साथ उन पर हमला बोला है उससे एक तरह की घृणा जाहिर होती है, जो विचारों में मतभेद से कहीं आगे है।

प्रसाद ने कहा कि फेकू शब्द का न सिर्फ आपके नेता बल्कि आपके मंत्री भी इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का हवाला देते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिटलर तक से तुलना शुरू कर दी थी। हालांकि माकन ने इस शब्द के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि यदि हम गलत तथ्य पेश करने वाले व्यक्ति के बारे में एक शब्द में कहना चाहे तो उसे ‘फेकू’ कहेंगे जो फर्जी और ‘फेंक’ शब्द का संयोजन है।

प्रसाद ने मोदी द्वारा सोनिया के स्वास्थ्य का एक भाषण में जिक्र किए जाने का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का कभी उपहास नहीं किया बल्कि सिर्फ इतना कहा था कि चूंकि राहुल गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं इसलिए उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि देश उनकी क्षमता को देख सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 23:52

comments powered by Disqus