Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 00:44

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार रात अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी को उतार दिया।
भाजपा ने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के वकील अजय अग्रवाल को उतारा है।
इससे पहले अटकलें थीं कि पार्टी रायबरेली से उमा भारती को उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों ने कहा कि उमा रायबरेली से लड़ने के लिए अपनी झांसी सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी और उन्हें दो सीटों से लड़ाने पर आमराय नहीं बनी।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में स्मृति और अग्रवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया। इस बैठक में नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अरूण जेटली मौजूद थे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट से भैरों प्रसाद मिश्र को टिकट देने का फैसला किया है।
भाजपा के महासचिव जेपी नड्डा ने कहा कि न्यू जस्टिस पार्टी के प्रमुख एसी शानमुगम तमिलनाडु में वेल्लोर संसदीय सीट से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। समिति में यह भी फैसला किया गया कि उसके प्रदेश महासचिव करूप्पा एम मुरूगननथम तंजावुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी आंध्र प्रदेश में तेदेपा के साथ गठबंधन के अंतिम दौर में है और इस मुददे पर कल तक कोई फैसला किया जाएगा।
स्मृति ने कहा, ‘‘परिवार के नाम पर, अमेठी की जनता को लंबे समय से विकास के फल से दूर रखा गया। मैं मानती हूं कि यह बहुत शर्मनाक है।’’ उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव आएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 00:44