Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 22:43

पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति तथा जदयू के वरिष्ठ नेता ताराकांत झा का आज पटना स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के शिवनगर गांव में जन्मे 86 वर्षीय दिवंगत ताराकांत झा काफी दिनों से अस्वस्थ थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
वर्ष 1952 से आरएसएस एवं जनसंघ से जुडे रहे तथा भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे झा ने अपनी पार्टी में उपेक्षित महसूस करने पर गत 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर पूर्व में आसीन रहे झा को पार्टी द्वारा विधान परिषद के सदस्य के रूप में फिर से मनोनीत नहीं किए जाने पर अपना कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें 6 मई 2012 को सदन के सभापति का पद छोडना पडा था। झा बिहार विधान परिषद के सभापति के पद पर 4 अगस्त 2009 को आसीन हुए थे।
पेशे से वकील झा बिहार के महाधिवक्ता के पद पर भी आसीन रहने के साथ बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा छह वर्षों तक बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य रहे थे तथा मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम सूची में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:43