भाजपा को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं : कार्ति चिदम्बरम

भाजपा को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं : कार्ति चिदम्बरम

चेन्नई : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के मुकाबले से भागने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम ने आज कहा कि भगवा पार्टी को इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

कार्ति ने भाजपा की टिप्पणियों के लिए उसकी आलोचना करते हुए यहां कहा, ‘यह कहना सही नहीं है कि मेरे पिता हार के डर से मुकाबले से भाग रहे हैं। भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारामन को यह कहने का क्या अधिकार है जबकि उन्होंने खुद कोई चुनाव नहीं लड़ा है।’ शिवगंगा से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार के रूप में उतारे गए कार्ति ने कहा, ‘मेरे पिता 1977 से लगातार सात बार चुनाव जीते हैं और उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा है।’ पहली बार चुनाव मैदान में उतरे युवा नेता ने विरोधियों द्वारा प्रचारित इन बातों को बेबुनियाद बताया कि तमिलनाडु में कांग्रेस कमजोर है। कांग्रेस प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है।

अपने प्रचार अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि सालों की कड़ी मेहनत के चलते शिवगंगा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है जहां उनके पिता कई कल्याणकारी योजनाएं लाए और समग्र विकास को लेकर आगे बढ़े। कार्ति ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी के दम पर चुनाव लडूंगा। हम अपने काम को दिखाएंगे जिसने लोगों की जिंदगी बदली। हमने इस निर्वाचन क्षेत्र को पाला पोसा है।’

इससे पूर्व दिन में आज सीतारामन ने कहा था, ‘जिस व्यक्ति ने दस साल में से सात साल वित्त मंत्री के रूप में काम किया, वह चुनाव तक नहीं लड़ रहा है। वह मुकाबले से भाग रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 18:56

comments powered by Disqus