बीजेपी की ‘नमो चाय पार्टी’ में आम लोगों से चर्चा

बीजेपी की ‘नमो चाय पार्टी’ में आम लोगों से चर्चा

बीजेपी की ‘नमो चाय पार्टी’ में आम लोगों से चर्चा नई दिल्ली : भाजपा ने रविवार को ‘नमो चाय पार्टी’ का आयोजन किया जिसमें पार्टी नेताओं ने लोगों के साथ बातचीत की और अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संदेश व उनके उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इस चाय पार्टी में लोगों से बातचीत की गई और मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रचारित करने का प्रयास किया गया साथ ही रचनात्मक बदलाव किए गए। सफदरजंग क्लब में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर पुंज, गोपाल कोटवाला, मनोज अरोड़ा और पंकज वाधवन व अन्य शामिल थे।

पुंज ने वहां एकत्रित भीड़ को बताया कि कांग्रेस की नीतियों ने देश में अव्यवस्था पैदा कर दी है। समय की मांग है कि मोदीजी केंद्र की सत्ता में आएं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 11:11

comments powered by Disqus