Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 11:37

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा ईकाई के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे शहर में गुरुवार को तनाव व्याप्त है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के युवा नेता विमल पांडे की शहर में मेवालाल बगिया तिराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवा नेता की हत्या के बाद पार्टी के समर्थकों और परिजनों ने शहर में कई स्थानों पर तोड़फोड़ की। हंगामे की वजह से कई जगह यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई। 26 वर्षीय विमल जिले की युवा ईकाई में उपाध्यक्ष थे।
पुलिस ने बताया कि हंगामे को देखते हुए शहर में अतिक्ति पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय वारदात को रोका जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 11:37