तेलंगाना पर बीजेपी नेताओं को रात्रिभोज का न्यौता

तेलंगाना पर बीजेपी नेताओं को रात्रिभोज का न्यौता

नई दिल्ली : संसद के कामकाज के लगातार बाधित होने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेताओं को 12 फरवरी को रात्रिभोज पर अमंत्रित किया है, ताकि तेलंगाना विधेयक समेत अन्य भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों को संसद में पारित कराने के संबंध में उनसे समर्थन मांगा जा सके।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने स्वयं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली को कल रात फोन किया और अपने आवास पर रात्रिभोज पर आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि रात्रिभोज पहले आज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन आडवाणी के उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। आडवाणी अभी अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में हैं।

खबरों के अनुसार, सरकार भाजपा के आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 में संशोधन की मांग पर सहमत हो गई है और ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री बैठक के दौरान भाजपा नेताओं को आश्वस्त करेंगे कि सीमांध्र क्षेत्र के साथ न्याय किये जाने संबंधी उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 12:44

comments powered by Disqus