Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 15:03
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान से दोनों दलों के बीच गठबंधन तथा सीटों के संभावित बंटवारे से जुड़े ब्यौरों को अंतिम रूप देने के लिए मुलाकात की । भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी, रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज हुसैन पासवान के निवास पहुंचे जहां पासवान के पुत्र और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनकी आगवानी की । चिराग भाजपा के साथ गठबंधन की मजबूती से वकालत कर रहे हैं ।
भाजपा नेताओं की पासवान से यह बैठक ऐसे दिन हो रही है जब पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी राजधानी में हैं और ऐसी अटकलें हैं कि पासवान की उनसे मुलाकात हो सकती है ।
पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने का कल स्पष्ट संकेत दिया था । इस सवाल पर कि क्या लोजपा भाजपा के साथ गठबंधन करेगी चिराग पासवान ने कहा था कि लोजपा के लिए अब सभी विकल्प खुले हुए हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 27, 2014, 15:03