Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 23:15
नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज मतदाताओं को ‘जागरूक’ करने के लिए योगगुरु रामदेव को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की तुलना राष्ट्रीय नेताओं महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के संघर्षों से की।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘मतदाताओं को जागरूक करने में बाबा रामदेव द्वारा निभाई गई भूमिका महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के संघर्षों की तरह है।’ उन्होंने कहा, ‘उनका उददेश्य व्यवस्था को मजबूत करना है। कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके संघर्ष (महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण द्वारा किये गये) संघर्षों की तरह हैं।’
जेटली भाजपा की चुनावी सफलता के बाद रामदेव के अनुयायियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘संकल्पपूर्ति महोत्सव’ में बोल रहे थे। जेटली के अलावा राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष ने भी चुनावी लड़ाई में समर्थन के लिए स्वामी रामदेव को धन्यवाद दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 23:15