राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले चुनावी रणनीति पर आज चर्चा करेंगे बीजेपी नेता

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले चुनावी रणनीति पर आज चर्चा करेंगे बीजेपी नेता

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले चुनावी रणनीति पर आज चर्चा करेंगे बीजेपी नेताज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक पार्टी कार्यालय में गुरुवार शाम आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्‍यक्षता बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे और इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए देशभर से भाजपा के शीर्ष नेताओं की तीन दिवसीय विचार मंथन बैठक यहां 17 जनवरी से शुरू होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिनभर की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं के भाग लेने के बाद रामलीला मैदान में होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद बैठकों में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में ‘मिशन बेहतर प्रशासन’ की सफलता पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

पार्टी राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी लाएगी तथा कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के प्रदर्शन का भी आकलन किया जाएगा। नकवी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे शुरू होगी तो वहीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक अगले दिन सुबह दस बजे शुरू होगी और 19 जनवरी को संपन्न होगी।

First Published: Thursday, January 16, 2014, 09:38

comments powered by Disqus