Last Updated: Monday, May 19, 2014, 13:16
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होगी। मोदी को औपचारिक रूप से संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और इसके बाद तय होने वाली तिथि को प्रधानमंत्री के तौर पर उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।
जानकारी के अनुसार, बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसद मौजूद होंगे।
गौर हो कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बीते शनिवार को हुई बैठक में कल होने वाला कार्यक्रम तय किया गया था। गौर हो कि संसदीय बोर्ड पार्टी में निर्णय करने वाली शीर्ष इकाई है। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अन्य सदस्य शामिल थे। संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पार्टी के पक्ष में आए जनादेश की सराहना की गई और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा ईमानदारी के उच्च मानकों के मुताबिक सरकार मुहैया करने की बात की गई। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया था कि 20 मई को राजग के नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है।
मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तिथि अभी तय नहीं की गई है और बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद इस बारे में निर्णय किया जाएगा। संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी के ‘अथक प्रयासों’ और ‘प्रेरणादायक नेतृत्व’ की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। राजनाथ सिंह ने मोदी की शपथ को लेकर कहा था कि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है तथा संसदीय दल की अगली बैठक के बाद इस पर फैसला होगा।
First Published: Monday, May 19, 2014, 13:16