Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 15:26

नई दिल्ली: तेलंगाना विरोधी आंध्र प्रदेश के सांसदों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई आंध्र प्रदेश के सांसदों ने तेलंगाना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ सांसद तेलंगाना के समर्थन में तो कुछ इसके विरोध में नारे लगा रहे थे। आंध्र प्रदेश के सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) के सांसद तख्तियां लहराते रहे तो तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों ने यथाशीघ्र पृथक राज्य की मांग की।
सरकार ने घोषणा की कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित विधेयक शीघ्र ही लोकसभा के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा। उधर शिरोमणि अकाली दल ने भी 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
तख्तियां लहराते हुए और नारेबाजी करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ रोजाना आधार पर सुनवाई की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से बार-बार शांति बरतने का अनुरोध किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पहले उन्होंने सदन को दोपहर तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 08:54