Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 18:53
नई दिल्ली : भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के ‘चुनाव अभियान गान’ को आज जारी किया जिसे प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय में इसे जारी किया।
भाजपा के इस चुनाव अभियान गान को संगीत आदेश श्रीवास्तव ने और स्वर विख्यात गायक सुखविंदर ने दिया है। इस अवसर पर राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण तथा जगत प्रकाश नड्डा आदि उपस्थित थे। ‘सौगंध’ नामक इस गान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के इस प्रण को शामिल किया गया है कि चाहे जो अड़चनें आएं, वह भारत को विश्व में गौरवपूर्ण स्थान दिलाएंगे।
सौगंध नामक इस सीडी को रेडियो, टेलीविजन और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए प्रसारित किया जाएगा। भाजपा की चुनावी रैलियों और सार्वजनिक सभाओं में भी इसका इस्तेमाल होगा। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हो रही मोदी की पहली ‘भारत विजय रैली’ में इसे बजाया जाएगा। मोदी देश भर में चुनाव तक ऐसी 185 ‘भारत विजय’ रैलियां करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 18:53