भाजपा की ‘चाय चौपाल’ चमकाएगी मोदी की छवि

भाजपा की ‘चाय चौपाल’ चमकाएगी मोदी की छवि

भाजपा की ‘चाय चौपाल’ चमकाएगी मोदी की छवि नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की छवि को चमकाने के लिए पार्टी ने चाय को जरिया बनाया है जिसके तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में ‘चाय चौपाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

रविवार को इसी पहल के तहत राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक चाय की दुकान पर आम लोगों के साथ बैठकर चाय पी और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘पार्टी रैलियों और सभाओं जैसे चुनाव प्रचार के परंपरागत तरीके पर जोर देने के साथ ही सूचना एवं संवाद सुविधा के एक महत्वपूर्ण माध्यम के तहत ‘चाय चौपाल’ को आगे बढ़ा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके तहत चाय स्टाल लगाकर या पहले से चल रहे चाय स्टालों के जरिए सामान्य लोगों से उनके सरोकार के बारे चर्चा करने और पार्टी के संदेश को पहुंचाने की पहल की जा रही है।’

भाजपा के एक अन्य उपाध्यक्ष सी पी ठाकुर ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चाय की दुकान का काफी महत्व है जहां विभिन्न वर्गों के लोग अलग-अलग विषयों पर चर्चा करते हैं। ऐसे में चाय चौपाल लोगों से जुड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। यह सोशल मीडिया से भी अधिक कारगर जरिया है जो आभासी नहीं बल्कि सीधा सम्पर्क माध्यम है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि मोदी समाज के पिछड़े वर्ग से आते हैं, वह बचपन में ट्रेनों में चाय बेचते थे। ऐसे में चाय चौपाल ‘मोदी फॉर पीएम’ अभियान के लिए सशक्त अनौपचारिक जरिया हो सकता है। भाजपा के प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सोशल मीडिया से युवाओं के काफी संख्या में जुड़ने को ध्यान में रखते हुए पार्टी इस महत्वपूर्ण वर्ग तक पहुंचने के लिए सूचना एवं सम्पर्क के रूप में इंटरनेट, फेसबुक, ट्विटर आदि को आगे बढ़ा रही है। लेकिन अर्धशहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चाय चौपाल कारगर माध्यम हो सकता है।

उन्होंने कहा कि यह अनौपचारिक माध्यम है जो पार्टी का संदेश पहुंचाने का जरिया बन रहा है।

गौरतलब है कि सोशल एवं अन्य मध्यमों से अभियान को गति देने और लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत भाजपा ने ‘मिशन 272 प्लस’ के तहत 60 स्वयंसेवकों की एक टीम बनायी है जिन्हें लोगों से ‘सकारात्मकता के संदेश’ के साथ जुड़ने का दायित्व सौंपा गया है। इन्हें दो लाख लोगों में चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 18:53

comments powered by Disqus