बीजेपी की पहली प्राथमिकता होगी जम्मू-कश्मीर: राजनाथ

बीजेपी की पहली प्राथमिकता होगी जम्मू-कश्मीर: राजनाथ

उधमपुर : पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के साथ भाजपा के ‘भावुक’ रिश्ते का जिक्र करते हुए आज कहा कि केन्द्र में राजग की सरकार बनने के पर राज्य उसकी ‘पहली प्राथमिकता’ होगी।

राजनाथ सिंह ने यहां एक रैली में कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ भाजपा का भावनात्मक संबंध रहा है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और बना रहेगा। उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीतेन्द्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए राजनाथ ने कहा कि हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए बलिदान दिया है और जिनकी विचारधारा को भाजपा मानती है, उन्होंने तभी कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है।

उन्होंने कहा था कि मैं जब तक जीवित हूं, हमेशा जम्मू-कश्मीर के सम्मान और गौरव की रक्षा करूंगा। हम भी यही कहते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ भाजपा का भावनात्मक संबंध है। जम्मू-कश्मीर हमारी पहली प्राथमिकता होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 20:15

comments powered by Disqus