भाजपा ने मोदी के हवाले से चीन को दी चेतावनी

भाजपा ने मोदी के हवाले से चीन को दी चेतावनी

भाजपा ने मोदी के हवाले से चीन को दी चेतावनीनई दिल्ली : इस महीने की 7 तारीख से लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान पूर्वोत्तर राज्यों से शुरू होने से पहले भाजपा ने बुधवार को चीन को चेतावनी दी कि दुनिया की कोई ताकत भारत से उसकी एक इंच भूमि भी नहीं ले सकती है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, `हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और वहां के लोगों की सुरक्षा को प्राथकिमता देते हैं।`

इस महीने की 7 तारीख को असम की 5 और त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनावों से पहले उन्होंने मोदी के हवाले से कहा कि चीन को अपनी विस्तारवादी नीति छोड़कर विकास का नजरिया अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, मोदी इस क्षेत्र की जनता को पहले ही यह आश्वासन दे चुके हैं, ‘मैं इस धरती की कसम खाता हूं कि मैं देश को नष्ट नहीं होने दूंगा, मैं देश को विभाजित नहीं होने दूंगा, मैं इस देश को झुकने नहीं दूंगा।’

सीतारमण ने दावा किया राजग के शासनकाल में पूर्वोत्तर राज्यों में जितना विकास कार्य हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय इंफाल तक रेल नेटवर्क का विस्तार करने की योजना तैयार की गई थी लेकिन संप्रग सरकार के बनने पर उसे आगे नहीं बढ़ाया गया। पूर्वोत्तर की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि सत्ता में आने पर पूरे पूर्वोत्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जैसे कि वाजपेयी के शासनकाल में किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 21:49

comments powered by Disqus